Karwa Chauth 2022: महीप कपूर ने करवा चौथ की शेयर कीं थ्रो बैक फोटोज, गोद में दिखीं छोटी सी शनाया कपूर
संजय कपूर की पत्नी और पूर्व मॉडल एक्ट्रेस महीप कपूर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. 40 की उम्र में भी वो काफी फिट और खूबसूरत दिखती हैं.
महीप कपूर ने करवा चौथ की कुछ पुरानी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो अपनी फैमिली के साथ त्योहार मनाती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में वो बेहद ट्रेडिशनल अंदाज में अपनी सास के पैर छूते दिखाई दे रही हैं. महीप को इन तस्वीरों में पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.
सेलिब्रिटीज हर त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. इस फोटो में महीप कपूर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ त्योहार का आनंद उठाती दिखाई दे रही हैं.
महीप कपूर एक ज्वैलरी डिजाइनर के साथ मॉडल भी हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'शिवम' में काम किया था जो कि रिलीज ही नहीं हो पाई थी.
'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में महीप कपूर नजर आई थीं. इस सीरीज का दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है.
महीप कपूर फिल्मी पर्दे पर एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके जलवे बरकरार हैं. हाल ही में वो करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में भी नजर आई थीं.