Naagzilla: इच्छाधारी नाग बने कार्तिक आर्यन, दिखाएंगे नाग लोक का पहला कांड
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 22 Apr 2025 07:15 PM (IST)
1
कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है
2
इस बार कार्तिक इच्छाधारी नाग के रोल में दिखेंगे
3
फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.
4
कार्तिक ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए शानदार कैप्शन लिखा है इंसानों वाली पिक्चर बहुत देख ली, अब नागों वाली देखो.
5
कार्तिक आर्यन इस पोस्टर में नागों से लिपटे दिख रहे हैं जहां बीच में कार्तिक आर्यन हैं और उनके चारों सांपो को देखा जा सकता है
6
कार्तिक इसमें प्रेयम देश्वर प्यारे चंद की भूमिका में दिखेंगे.
7
कार्तिक की ये फिल्म नाग पंचमी पर 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म को करण जौहर और महावीर जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं. फुकरे फेम मृगदीप सिंह लांबा इसे डायरेक्ट करेंगे.