12 लोगों संग रहता था फ्लैट में, नाम बदलकर बॉलीवुड में आया, अब घूमता है 5 करोड़ की कार में
क्या आप इतनी हिंट देने के बाद समझ पाए हैं कि यहां किस एक्टर की बात हो रही है. हम आपसे चर्चा कर रहे हैं एक्टर कार्तिक आर्यन के बारे में.
22 नवंबर 1990 को कार्तिक आर्यन का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. कार्तिक का असली नाम कार्तिक तिवारी हैं. हालांकि बाद में वे कार्तिक तिवारी से कार्तिक आर्यन हो गए.
कार्तिक इंजीनियरनिंग की पढ़ाई छोड़कर एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई आ गए थे. बॉलीवुड में करियर की शुरुआत से ठीक पहले कार्तिक मुंबई में दो कमरों के फ्लैट में 12 लोगों के साथ रहते थे.
कार्तिक आर्यन ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया के शो में अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए कहा था कि, 'मैंने ऐसे विज्ञापन भी किए हैं, जहां मैं सिर्फ एक तख्ती पकड़कर कैमरे के सामने खड़ा होता था. मैं बहुत रोता था. जब मुझे इतने सारे ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया जाता था, तो मुझे बहुत बुरा लगता था.'
वहीं अपने एक अन्य इंटरव्यू में कार्तिक ने ने बताया था कि, 'अपनी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा करने से पहले मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा था. फिर एक संघर्ष था जब मुझे वह पहचान नहीं मिली जिसके लिए मैं तरस रहा था, जो मुझे आखिरकार सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद मिली.'
कार्तिक आज सक्सेसफुल स्टार होने के साथ ही करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक भी हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी टोटल नेटवर्थ 46 करोड़ रुपये है.
कार्तिक आर्यन के पास शानदार कार कलेक्शन भी है. उनके कार कलेक्शन में 85 लाख रुपये की BMW 5 सीरीज, 40 लाख रुपये की Mini Cooper S Convertible, 4.5 करोड़ रुपये की Lamborghini Urus Capsule, 4.7 करोड़ रुपये की McLaren GT के अलावा 5 करोड़ रुपये कीमत की रेंज रोवर एसवी भी शामिल है.