समझदार हैं तो ये फिल्म अकेले में ही देखिएगा, एक सीन के लिए एक्ट्रेस को मिली थी जान से मारने की धमकी
दरअसल ये वाक्या बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से जुड़ा है. जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लुक्स और लव लाइफ को लेकर ट्रोल होती हुई नजर आती हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि उर्वशी रौतेला ने अपने अभी तक के करियर में कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि जब एक्ट्रेस की फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ रिलीज हुई तो इसके एक सीन को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा था.
उर्वशी इस फिल्म में विवान भटेना और करण वाही के साथ नजर आई थी. फिल्म में उन्होंने भर भरकर इंटीमेट सीन दिए थे. लेकिन बवाल की वजह एक्ट्रेस के लवमेकिंग सीन नहीं बल्कि इसमें दिखाया गया एक दूसरा सीन था.
उर्वशी रौतेला को फिल्म के उस सीन के लिए सिर्फ ट्रोल ही नहीं किया गया बल्कि जान से मारने की धमकी भी मिली थी. दरअसल फिल्म के एक सीन में उर्वशी ने खुद की तुलना द्रौपदी से कर दी थी. जो लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी दे डाली थी.
वहीं विवाद को बढ़ता देख एक्ट्रेस ने इसपर अपनी सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि ये हमारे शब्द नहीं होते, लेखक के होते हैं. फिल्म के लिए एक स्क्रिप्ट होती है. जिसका हमें पालन करना होता. इन धमकियों से मैं बहुत सहम गई हूं.
उर्वशी रौतेला ने अपना करियर सनी देओल के साथ फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से शुरू किया था. इसके बाद वो ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘सनम रे’ और ‘पागलपंती’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.
बता दें कि फिल्मों के अलावा भी एक्ट्रेस मॉडलिंग, ब्रांड शूट और ऐड से भारी भरकम कमाई करती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.