कार्तिक आर्यन या दिलजीत दोसांझ, कौन है घमंडी? Shark Tank फेम अमन गुप्ता ने किया खुलासा
अमन गुप्ता ने एक पॉडकास्ट में एक्टर के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. अमन ने बताया कि उनकी कंपनी एक एक एक्टर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था लेकिन उनके एटिट्यूड की वजह से वापस ले लिया.
अमन ने कहा- हमने जिस एक्टर को अपना एंबेसडर बनाया था वो बहुत ज्यादा अहंकारी था. मैंने हमेशा उसके बारे में न्यूज में अच्छा पढ़ा था. लोग उसके बारे में सिर्फ स्वीट, दयालु लिखते थे. इतना ही नहीं फैंस और पैपराजी के साथ अच्छे व्यवहार के लिए भी लोग उन्हें जानते थे.
लोग उनके बारे में जितना अच्छा लिखते हैं लेकिन वो वैसे हैं नहीं. अमन ने आगे कहा- हालांकि भारतीय बहुत स्मार्ट हैं. एक दिन उन्हें उनकी सच्चाई पता चल जाएगी. उन्हें पता चल जाएगा किस हीरो में ईगो, एटिट्यूड और स्टाइल है.
अमन के इस बयान के बाद दो स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं. एक पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और दूसरे कार्तिक आर्यन हैं.
दिलजीत दोसांझ का नाम इसलिए आ रहा है क्योंकि वो पहले बोट को एंडोर्स कर चुके हैं. वहीं कुछ लोगों को लग रहा है कि ये कार्तिक आर्यन हैं क्योंकि उनकी इमेज भी वैसी ही जिसके बारे में अमन बात कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की हाल ही में भूल भुलैया 3 रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर ये फिल्म अब ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है.
वहीं दिलजीत की बात करें तो उनका इंडिया टूर खत्म होने जा रहा है. उनका आखिरी शो 31 दिसंबर को लुधियाना में होने जा रहा है.