लंबे बाल और बड़ी दाढ़ी... कार्तिक आर्यन के नए लुक ने किया हैरान, फैंस बोले- 'कबीर सिंह'
कार्तिक आर्यन हाल ही में एक ब्रांड के कैमरा लॉन्च इवेंट में पहुंचे. इस दौरान वे लंबे बाल और बड़ी दाढ़ी वाले लुक में दिखाई दिए.
व्हाइट टीशर्ट, ब्लू जीन्स के साथ ब्लैक ब्लेजर पहने कार्तिक खूब जच रहे थे. इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पेयर किए थे.
आंखों पर चश्मा लगाए एक्टर अपना डैशिंग लुक फ्लॉन्ट करते दिखे. उन्होंने हाथ में कैमरा लेकर जमकर पोज भी दिए.
कार्तिक ने अपने इस लुक की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. यहां फैंस उन्हें देखकर उनकी तुलना शाहिद कपूर की फिल्म के कैरेक्टर 'कबीर सिंह' से करने लगे.
एक फैन ने लिखा- 'कबीर सिंह का बेटा भीम सिंह.' दूसरे ने लिखा- 'ये कबीर सिंह वाइब्स क्यों दे रहे हैं.'
कुछ यूजर्स कार्तिक के इस लुक को 'आशिकी 3' से जोड़ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 'आशिकी 3 का लुक आइकॉनिक और हिट होगा.' इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'आशिकी 3 की अनाउंसमेंट जल्दी कर दीजिए.'
वर्कफ्रंट पर कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में दिखाई दिए थे. अब उनके पास अनुराग बसू की अनटाइटल्ड फिल्म, 'आशिकी 3' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.