‘मुझे निकाल दो’, क्यों शूटिंग शुरू होने के बाद ‘विवाह’ फिल्म छोड़ना चाहते थे शाहिद कपूर, खुद बताया किस्सा
दरअसल ‘विवाह’ साल 2005 में रिलीज हुई थी. जिसमें शाहिद कपूर एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. तो चलिए जानते हैं कि उस दौरान ऐसा क्या हुआ था कि शाहिद शूटिंग शुरू करने के बाद इस फिल्म को छोड़ना चाहते थे.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के शाहिद कपूर ने अपने स्ट्रगल और बुरे दौर को याद किया था. एक्टर ने बताया था कि ‘जब विवाह मैं शूट कर रहा था. तो वो दौर मेरे लिए काफी बुरा था.’
शाहिद ने बताया कि, ‘उस दौरान मेरी एक के बाद एक लगातार तीन फिल्में फ्लॉप हुई थी. ऐसे में मैं नहीं चाहता था कि ये हाल ‘विवाह’ का भी हो. ऐसे में मैं एक दिन सूरज बड़जात्या के पास गया एक रिक्वेस्ट लेकर गया कि वो मुझे फिल्म से निकाल दे.’
शाहिद ने आगे बताया कि, ‘सूरज जी ने मेरी बात नहीं सुनी,क्योंकि उनको मुझपर विश्वास था. वो बोले तुम अपना काम करो. बाकी सबकुछ मुझपर छोड़ दो. वो मेरे लिए यादगार पल था.’
फिर फिल्म ‘विवाह’ ने उनके करियर को उड़ान दी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही. इसके बाद '36 चाइना टाउन' और 'छुप छुप के' रिलीज हुई और इन्हें भी लोगों का खूब प्यार मिला था.
बात करें ‘देवा’ की तो इस फिल्म में पहली बार एक्टर पूजा हेगड़े संग इश्क लड़ाते हुए नजर आए. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
बताते चलें कि शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की है. एक्टर अब दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं.