Shehzada की स्क्रीनिंग में पहुंचा बॉलीवुड, शाहिद-मीरा से लेकर अर्जुन कपूर तक ने देखी कार्तिक-कृति की फिल्म
बीते दिन मुंबई में कार्तिक आर्यन और कीर्ति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ की स्क्रीनिंग रखी गई थीं. इस दौरान दोनों स्टार्स काफी खुश नजर आए और दोनों ने कैमरे के लिए जमकर पोज भी दिए.
‘शहजादा’ की स्क्रीनिंग में कृति अपनी फैमिली के साथ नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपनी बहन नुपूर सेन के साथ जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराई.
‘शहजादा’ की स्क्रीनिंग में कृति पेस्टल ग्रीन क्रॉप टॉप और पैंट में नजर आईं. एक्ट्रेस इस आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही थीं. उन्होने अपने बालों को चोटी में टाई किया हुआ था और काने में ईयरिंग्स के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
‘शहजादा’ की स्क्रीनिंग में फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक भी अपने पैरेंट्स के साथ पहुंचे थे. इस दौरान कार्तिक ने अपनी मम्मी-पापा के साथ जमकर तस्वीरें क्लिक कराई.
कार्तिक इस दौरान ब्लू डेनिम के और ब्लैक एंड व्हाइट बैगी स्वेटर में डैपर लग रहे थे. उन्होंने इस आउटफिट के साथ ब्लैक शूज पेयर किए थे.
‘शहजादा’ की स्क्रीनिंग में कपल शाहिद कपूर और मीरा भी नजर आए. कपल हाथों में हाथ थामे स्क्रीनिंग में पहुंचा था.
इस दौरान शाहिद ने व्हाइट कुर्ता और ब्लू डेनिम कैरी की थी जबकि मीरा बेज को-ऑर्डिनेट सेट में खूबसूरत लग रही थी.
एक्टर अंगद बेटी भी कार्तिक और कृति सेनन की फिल्म शहजादा की स्क्रीनिंग में स्पॉट हुए.
अर्जुन कपूर भी कूल लुक में शहजादा की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने कैमरे के लिए भी पोज दिए.
फिल्म मेकर रमेश तौरानी को भी अपनी वाइफ के साथ शहजादा की स्क्रीनिंग में स्पॉट किया गया.