आलीशान घर...महंगी स्पोर्ट्स कारें, बेहद लैविश है कार्तिक आर्यन की लाइफ, बर्थडे पर जानें एक्टर की नेटवर्थ
कार्तिक आर्यन एमपी के ग्वालियर में पैदा हुए था. जहां से एक्टर बनने के लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया. एक्टर ने सपनों की नगरी में आकर तीन साल का कड़ा संधर्ष किया था.
फिर साल 2011 में कार्तिक को 'प्यार का पंचनामा' से बड़े पर्दे पर कदम रखने का मौका मिला था और पहली ही फिल्म से वो इंडस्ट्री पर छा गए थे.
इसके बाद वो ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ 'धमाका', 'शहजादा', और 'भूल भुलैया 3' 'चंदू चैंपियन' जैसी फिल्मों में नजर आए.
बहुत कम लोग जानते होंगे कि कार्तिक सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल थे. उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
कार्तिक आर्यन के पास मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट है. एक्टर 5वें फ्लोर पर फैमिली के साथ रहते हैं. इस घर की कीमत करोड़ों रुपए की बताई जाती है.
बात करें कार्तिक के कार कलेक्शन की तो उनके पास रेंज रोवर एसवी, लेम्बोर्गिनी उरुस, मैकलारेन जीटी और पोर्श 718 बॉक्स्टर के अलावा, उनके पास मिनी कूपर एस और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी कारें हैं.
कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ की बात करें तो टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ 250 करोड़ है. वो एक फिल्म करने के 40-50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
कार्तिक की कमाई सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी काफी तगड़ी होती है.