Bollywood Kissa: जब सुनील शेट्टी की हरकत से परेशान हो गई थीं करिश्मा कपूर, आ गई थी पुलिस बुलाने की नौबत
करिश्मा कपूर आज भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन एक वक्त था जब एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर राज करती थीं. अपने करियर में करिश्मा गोविंदा से लकेर सुनील शेट्टी तक सभी सुपरस्टार्स के सात काम किया है.
वहीं कुछ वक्त पहले इंडियन आइडल के स्टेज पर पहुंची करिश्मा कपूर ने अपनी लाइफ के कई मजेदार किस्से शेयर किए. इस दौरान उन्होंने सुनील शेट्टी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला किस्सा भी बताया.
करिश्मा ने बताया कि, एक बार हम एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तो मैंने सेट पर चाकू लिए दो लोगों को आपस में लड़ते हुए देखा. उनकी लड़ाई देखकर मैं इतनी डर गई थी कि मेरी हालत खराब हो गई और मैं सेट पर मौजूद लोगों से पुलिस बुलाने को कहने लगी.
जिसके बाद सुनील शेट्टी ने मुझे आकर बताया कि ये तो सिर्फ एक प्रैंक था. लेकिन मैं उस वक्त इतनी डर गई थी कि मेरी आंखों से आंसू बहने लगे थे.
बता दें कि करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा चल नहीं पाई और ये कपल तलाक लेकर अलग हो गया. करिश्मा ने इस दौरान अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे.
इन दिनों एक्ट्रेस पति से दूर रहकर अपने दोनों बच्चों के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं. करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.