Bollywood Kissa: इस हसीना के लिए प्यार बना मौत की वजह, प्रेमी के बेटों ने ही रच डाली थी मौत की साजिश
आज हम आपको ‘हीर रांझा’ के गाने ‘मिलो ना तुम तो हम घबराएं’ में अपने चुलबुले अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्रिया राजवंश की पर्सनल लाइफ के उस दौर से रूबरू करवा रहे हैं. जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी.
70 के दशक में अपनी बेहतरीन अदाकारी से बॉलीवुड पर राज करने वाली प्रिया राजवंशी काफी खूबसूरत थी. साथ ही उन्होंने इंग्लैंड से पढ़ाई की थी. इसलिए उनका लाइफस्टाइल भी देखने लायक होता था. लेकिन एक्ट्रेस ने पर्दे पर जितना राज किया उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ तकलीफों से भरी हुई थी.
इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि प्रिया ने अपने करियर में महज 7 फिल्में की और वो भी सारी चेतन आनंद के साथ. यही वजह है कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने और उनको प्यार हो गया. जिसके बाद प्रिया और चेतन ने साथ रहने का फैसला तो किया लेकिन शादी नहीं की. क्योंकि उस वक्त चेतन पहले से शादीशुदा और दो बेटों के पिता थे. हालांकि तब वो अपनी पत्नी से अलग हो चुके थे.
ऐसे में जब 82 साल की उम्र में चेतन ने दुनिया को अलविदा कहा तो उनकी वसीयत की वजह से प्रिया और सौतेले बेटों में मनमुटाव हो गया. दरअसल उस वसीयत में चेतन ने अपनी आधी से ज्यादा प्रॉपर्टी प्रिया के नाम कर दी थी. ये बात उनके बेटों को बिल्कुल रास नहीं आई और उन्होंने प्रिया की मौत की साजिश रच डाली.
कहा जाता है कि चेतन के दोनों बेटों ने 27 मार्च 2000 में कुछ लोगों की मदद से प्रिया की हत्या भी करवा दी थी. दो साल तक इस बात का पता किसी को नहीं चल पाया. लेकिन फिर पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफाश कर दिया और जिसमें एक्ट्रेस की मेड माला और उसके कजिन को कत्ल की सजा मिली और चेतन के बेटों केतन और विवेक को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
लेकिन चेतन के दोनों बेटों ने इस फैसले के खिलाफ अपील की और उन्हें बेल मिल गई. आज भी प्रिया की हत्या का केस इंसाफ पाने के लिए इंतजार कर रहा है.