Karisma Kapoor से लेकर Aamir Khan तक जब इन स्टार्स ने परिवार के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में रखा था कदम
इरफान खान ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. भले ही वे आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी फैंस उन्हें याद करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं इरफान खान का बॉलीवुड में आना इतना आसान नहीं था, इसके लिए उन्होंने फैमिली के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में एंट्री की थी.
वेब सीरीज की क्वीन राधिका एक्ट्रेस बनने के लिए, अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने पिता के खिलाफ गई थीं.
राधिका के पापा नहीं चाहते थे कि वे एक्ट्रेस बनें, उन्होंने एक्टिंग को Brainless Occupation तक कह दिया था. लेकिन इसके बावजूद राधिका ने एक्टिंग को चुना.
कंगना रनौत एक दमदार एक्ट्रेस हैं. वे बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी फैमिली इसके खिलाफ थी.
कंगना के पापा चाहते थे कि वे डॉक्टर बनें, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में घर छोड़ दिया था.
करिश्मा कपूर वैसे तो एक्टिंग बैकग्राउंड से आती है, लेकिन उन्होंने भी फिल्मों में काम करने के लिए अपने परिवार से जंग लड़ी है.
रंधीर कपूर का फैसला था कि उनके परिवार में कोई भी औरत एक्टिंग नहीं करेगी. लेकिन करिश्मा पहली लड़की थी जिन्होंने इस रिवाज को तोड़ा था. उन्होंने पढ़ाई छोड़़कर 15 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान टॉप एक्टर कि लिस्ट में शुमार हैं. उनके पिता ताहिर हुसैन खुद एक फिल्म प्रोड्यूसर थे. लेकिन वे आमिर को इंजीनियर बनाना चाहते थे.
लेकिन आमीर को ये मंजूर नहीं था, उन्होंने अपने पिता के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में छा गए.