Actress Publicly Molested: सिर्फ नोरा फतेही नहीं, इन अदाकाराओं के साथ भी सरेआम हो चुकी है बदतमीजी
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी फिल्में, अपने ग्लैमर और जबरदस्त फैन फॉलोइंग के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, कई बार ये लोकप्रियता उनके लिए मुसीबत का सबब भी बन जाती है. कई ऐसे वाक्ये सामने आए हैं जब एक्ट्रेसेस के साथ भीड़ का फायदा उठाते हुए खुलेआम बदतमीजी हुई है. इसे लेकर ताजा मामला नोरा फतेही से जुड़ा सामने आया है.
बिपाशा बसु भी ऐसी घटना का शिकार हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राज 3' के प्रमोशन के दौरान अहमदाबाद में बिपाशा बसु की स्कर्ट खींचने की कोशिश की गई थी.
साल 2015 में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जब दूर्गा पूजा समारोह से बाहर निकल रही थीं, तभी भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. उस समय बॉडीगार्ड की मदद से वह बाहर आ पाई थीं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वा साकी साकी गाने पर एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं. मंच पर उनके पीछे कई और डांसर्स हैं. वीडियो के आखिर में एक मेल डांसर बैक साइड से एक्ट्रेस के करीब आता दिखा, जिसके बाद से वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है.
फिल्म 'रांझणा' के प्रमोशन के समय सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को भीड़ का सामना करना पड़ा था, जिसका फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की थी. तभी उनके को स्टार धनुष ने उन्हें वहां बाहर निकाला था.
दीपिका पादुकोण को भी एक बार भीड़ में मौजूद शख्स ने गलत तरीके से छुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण को एक मैगजीन के लॉन्च इवेंट के दौरान ऐसी घटना का सामना करना पड़ा था.
साल 2013 में एक इवेंट के दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor) को भी छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से दो चार होना पड़ा था. लोगों की भीड़ से उन्हें बाउंसर्स ने सुरक्षित बाहर निकाला था.