Kareena Kapoor ने स्पोर्ट्स वियर संग ब्लेजर पहन दिखाया कूल अंदाज , मगर फैंस के नोटिस आ गई आई कार्ड की फोटो
करीना कपूर खान यूं तो शुरू से ही हसीन हैं लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे वे अपनी बढ़ती उम्र के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं. अब करीना ने मोंटे कार्लो में सर्किट डी मोनाको में अपना डेब्यू किया है.
मोनाको ग्रैंड प्रिक्स सबसे चैलेंजिंग और ग्लैमरस इवेंट्स में से एक है और करीना इस इवेंट में स्पोर्टी और स्टाइलिश फैशन में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने डार्क लिपस्टिक के साथ अपने लुक को हाईलाइट किया है.
करीना ने इवेंट से अपनी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में करीना ऑल-ब्लैक लुक में दिखाई दे रही हैं. करीना ने ब्लेजर, मैचिंग पैंट के साथ एक स्पोर्ट्स ब्रा और व्हाइट शूज पहने हैं.
इन तस्वीरों पर फैंस का ध्यान करीना के लुक से इतर उनके गले में पहने आई डी कार्ड पर गया. जिसके बाद फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया. दरअसल फैंस का कहना है कि करीना के आईडी कार्ड की तस्वीर में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.
बता दें कि इससे पहले करीना ने इवेंट के पहले दिन की फोटो भी शेयर की थी. इनमें करीना बेज-रंग का को-ऑर्ड सेट और मैचिंग-रंग की पैंट के साथ गोल्डन स्टड इयररिंग्स में दिखीं.
करीना ने इस दौरान क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी फोटो शेयर की थी. युवराज व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक पैंट के साथ पोज देते नजर आएं.