Kapoor Family Net Worth : रणबीर या करीना? कपूर खानदान में सबसे अमीर कौन है? किसके पास है ज्यादा संपत्ति?
रणधीर कपूर – रणधीर कपूर राज कपूर के सबसे बड़े बेटे हैं. जो 70 के दशक के दिग्गज अभिनेता भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 35 मिलियन डॉलर यानी 248 करोड़ रुपये तक है.
नीतू कपूर – बात करें रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर की तो उनकी नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही ऋषि कपूर की करीब 250 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की भी मालकिन हैं.
करिश्मा कपूर – करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर 90 के दशक से बी-टाउन की फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं. रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा की नेटवर्थ 12 मिलियन डॉलर है.
करीना कपूर - करीना कपूर खान का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. बता दें कि कपूर फैमिली में करीना ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सदस्य हैं. एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत से 413 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाई है. उनकी कमाई 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
रणबीर कपूर- रणबीर कपूर ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे है.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर के पास 322 करोड़ की संपत्ति है. साथ ही वो सालाना 30 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल शादी की थी और दोनों कुछ वक्त पहले ही एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं.