6 महीने तक रखा था सबकी नजरों से दूर, अब शहजादे संग दुनिया घूमती हैं गुल पनाग, देखें मां-बेटे की क्यूट तस्वीरें
बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में गुल पनाग का नाम सबसे टॉप पर आता है. अदाकारा ब्यूटी विद ब्रेन का सटीक उदाहरण पेश करती हैं. वैसे तो एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में रहती ही हैं. लेकिन इन दिनों वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई हुईं है.
दरअसल अब एक्ट्रेस अपने पति ऋषि अटारी और बेटे निहाल संग चेन्नई की ट्रिप एंजॉय कर रही है . हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी. अब परिवार संग अदाकारा की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.
वायरल फोटोज में गुल पनाग संग उनका बेटा निहाल भी नजर आया. एक्ट्रेस अक्सर ही अपने बेटे संग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं. जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. लेकिन एक ऐसा समय भी था जब एक्ट्रेस ने दुनिया से 6 महीने तक निहाल को छुपा कर रखा था.
गुल पनाग और ऋषि अटारी ने 2018 में अपने बेटे का वेलकम किया. इस बात को उन्होंने 6 महीने तक पब्लिक के सामने नहीं आने दिया. दरअसल उस वक्त गुल पनाग और उनके पति का ऐसा मानना था कि वो पेरेंटहुड को बिना किसी पब्लिसिटी के महसूस करना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने दुनिया से ये बातें छुपाई.
लेकिन अब गुल पनाग अपने बेटे निहाल के साथ दुनिया घूमती हैं और मां-बेटे की इन तस्वीरों को फैंस भी देखना बहुत पसंद करते हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि वो किताबों के अलावा अपने बेटे को दुनिया घुमा कर ट्रैवलिंग से कई चीजों का ज्ञान देना चाहती हैं.
अक्सर ही गुल पनाग अपने बेटे निहाल के साथ उनकी तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. निहाल की क्यूटनेस के तो सभी दीवाने हैं.
1999 में मिस इंडिया का टाइटल जीत गुल पनाग ने 2003 में बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. कई फिल्मों में काम करने के बाद अब एक्ट्रेस को ज्यादातर उनके बेटे संग ही समय बिताते हुए देखा जाता है.
गुल पनाग की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जहां उन्हें बेटे के साथ पूल में बिकिनी पहने एंजॉय करते देखा गया था. वैसे तो अभिनेत्री की हर अदा सभी को दीवाना बना लेती है. लेकिन बेटे संग उनका ये स्पेशल बॉन्ड देख कर भी फैंस अपना दिल हार बैठते हैं.
लगभग 6 महीने तक बेटे को सोशल मीडिया से दूर रखने के दौरान एक्ट्रेस ने कई मुश्किलों का सामना भी किया. इसका जिक्र खुद हसीना ने इंटरव्यूज में किया है. उनका कहना है कि निहाल का मतलब खुशी और सफलता होता है इसी वजह से उन्होंने अपने बेटे के लिए ये नाम चुना. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार हिट सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' में देखा गया था.