जब इस दिग्गज एक्टर के एक तमाचे ने उतार दिया ‘काका’ के स्टारडम का नशा, बोले - 'सुपरस्टार होगा तो अपने घर में'
राजेश खन्ना बिना किसी शक के इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ना सिर्फ दिग्गज एक्टर थे बल्कि उन्हें बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है. एक दौर था जब राजेश खन्ना के फैन्स उनके इस कदर दीवाने थे कि सैकड़ों, हजारों की भीड़ उनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए बेताब रहती थी. राजेश खन्ना के लिए फीमेल फैन्स की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी सफेद गाड़ी लिपस्टिक से लाल हो जाती थी. आज हम एक बार फिर आपके लिए एक्टर का एक बेहद दिलचस्प किस्सा लाए हैं.
साल 1966 में फिल्म आखिरी खत से राजेश खन्ना के करियर की शुरुआत हुई थी. एक वक्त ऐसा भी आया जब राजेश खन्ना ने एक के बाद एक 15 बंपर हिट फिल्में दीं. जिसके बाद बॉलीवुड में काका के स्टारडम का सिक्का चलने लगा था.
राजेश खन्ना का ये रिकॉर्ड आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है. लेकिन एक बार एक एक्टर ने राजेश खन्ना के सिर से स्टारडम का नशा उतारने के लिए उन्हें तमाचा भी जड़ दिया था.
दरअसल उस दौर में मशहूर कॉमेडियन महमूद बॉलीवुड की एक दमदार शख्सियत बन चुके थे. एक्टिंग के बाद महमूद ने निर्देशन और फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया. महमूद ने राजेश खन्ना और हेमा मालिनी को साथ लेकर साल 1979 में एक फिल्म जनता हवलदार बनाई थी. इस फिल्म का एक हिस्सा महमूद के फार्म हाउस पर भी शूट किया गया था.
फार्म हाउस पर शूटिंग के दौरान एक बार महमूद के बेटे और राजेश खन्ना एक दूसरे से टकरा गए. इस दौरान महमूद के बेटे ने राजेश खन्ना को सिर्फ हैलो किया और निकल गए. इस वाकये से राजेश खन्ना खफा हो गए. उन्हें लगा कि जिसकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं, उससे ऐसा रुखा बर्ताव कैसे किया जा सकता है.
इस वाकये के बाद खफा हुए राजेश खन्ना शूटिंग पर देरी से आने लगे. धीरे-धीरे राजेश खन्ना का सेट पर देरी से आने का सिलसिला बढ़ता ही चला गया. राजेश खन्ना हर रोज शूटिंग पर पिछले दिन से ज्यादा देरी पर आते थे. एक दिन इंतहा हो गई और महमूद को राजेश खन्ना का दो घंटों तक सेट पर इंतजार करना पड़ा.
इसके बाद महमूद का सब्र टूट गया और राजेश खन्ना के सेट पर पहुंचते ही महमूद आग बबूला हो उठे. गरमागरमी में महमूद ने राजेश खन्ना को तमाचा रसीद कर दिया. महमूद राजेश खन्ना से बोले कि आप सुपरस्टार होंगे अपने घर में, मैंने पूरा पैसा दिया है तो फिल्म की शूटिंग पूरी करनी ही होगी. इस घटना से राजेश खन्ना सन्न रह गए. हालांकि बाद में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी भी की थी.