Bollywood Mothers: कोई 43 साल तो कोई 46 साल, 40 पार होकर ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस बनीं मां
Bollywood Mothers: बात आज कुछ ऐसी सेलिब्रिटीज की जो ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्ख़ियों में रही हैं. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसी सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो 40 की उम्र में मां बनी हैं. आइए जानते हैं.
एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) पिछले साल ही दूसरी बार मां बनी हैं. आपको बता दें कि 21 सितंबर 1980 को जन्मी करीना कपूर 41 साल की हैं. पिछले साल ही एक्ट्रेस ने दूसरे बेटे जहांगीर को जन्म दिया है.
18 नवंबर 2021 को 46 साल की उम्र में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भी दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं हैं. आपको बता दें कि यह बच्चे सरोगेसी के जरिए हुए हैं.
प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) 2019 में सरोगेसी की मदद से मां बनी हैं. एकता के बेटे का नाम रवि कपूर है.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) भी अक्टूबर 2021 में 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं.
कोरियोग्राफर, फराह खान (Farah Khan) भी साल 2008 में 43 साल की उम्र में 3 बच्चों की मां बनीं थीं. इनके नाम जार कुंदर (Czar Kunder), अन्या कुंदर (Anya Kunder) और दिवा कुंदर (Diva Kunder) हैं.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी 45 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी थीं. 2020 में शिल्पा के घर सरोगेसी के जरिए बेटी (Samisha) का जन्म हुआ था.
किंग खान की वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) भी सरोगेसी के जरिए 43 साल की उम्र में मां बनीं थीं. शाहरुख़-गौरी के घर 2013 में सबसे छोटे बेटे अबराम खान (AbRam Khan) का जन्म हुआ था.