एक भी नहीं दी सोलो हिट, दो बार टूटी शादी, आज टॉप एक्ट्रेस का पति और 200 करोड़ का मालिक है ये एक्टर
दरअसल हम बात कर रहे हैं दिल्ली के एक पंजाबी सिख परिवार में जन्मे करण सिंह ग्रोवर की. जिन्होंने अपनी स्कूलिंग सऊदी अरब से पूरी की. वहीं इसके बाद वो मुंबई आ गए और यहां आईएचएम मुंबई से होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की.
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि करण सिंह ग्रोवर ने एक्टिंग में आने से पहले एक होटल में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया था. हालांकि एक्टर बनने के चलते उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी.
फिर काफी स्ट्रगल के बाद करण को एकता कपूर का सीरियल ‘कितनी मस्त है ज़िंदगी’ मिला. हालांकि करण को स्टारडम ‘दिल मिल गए’ से मिला. जिसमें वो डॉ अरमान मलिक के किरदार में नजर आए.
इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘कबूल है’ जैसे कई शानदार और सुपरहिट सीरियल्स में अपना एक्टिंग का हुनर दिखाया.
टीवी पर नाम कमाने के बाद करण ने बड़े पर्दे का रुख किया. उनका फिल्मी सफर साल 2008 में आई फिल्म 'भ्रम' से शुरू हुआ. इसके बाद वो 'अलोन' में बिपाशा बसु संग दिखे. लेकिन दोनों की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.
'अलोन' के बाद करण ने कुछ और फिल्मों में भी काम किया. लेकिन सभी मल्टी स्टारर थी. अभी तक एक्टर खुद के दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए. बता दें कि 'अलोन' के सेट पर करण और बिपाशा एक-दूसरे से प्यार कर बैठे थे. फिर दोनों ने शादी भी रचा ली.
2008 में श्रद्धा निगम से शादी की थी. फिर दोनों का तलाक हो गया. फिर साल 2012 में उन्होंने जेनिफर से शादी की थी. लेकिन ये रिश्ता भी साल 2014 में टूट गया.
करण ने साल 2016 में बिपाशा बसु से शादी की थी. उस वक्त बिपाशा का नाम टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार था. लेकिन शादी के बाद वो एक्टिंग से दूर हो गई. आज ये कपल एक बेटी देवी के पेरेंट्स हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर आज करीब 224 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.