सुर्ख लाल जोड़ा, हैवी ज्वेलरी पहनकर आदर की दुल्हन बनीं अलेखा, शादी के बाद पति और सास का हाथ थामकर दिए पोज
आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने आज यानि 21 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की हैं. दोनों अब सात जन्म के बंधन में बंध चुके हैं.
आदर और अलेखा शादी के बाद मीडिया से मिले. जहां उन्होंने अपने परिवार संग खूब पोज दिए. इस दौरान कपूर्स की नई दुल्हन अपने पति और सास का हाथ थामे नजर आई.
शादी के बाद आदर और अलेखा एक-दूजे का हाथ थामकर ही मीडिया के सामने आई थे. इस दौरान दोनों के चेहरे शादी की खुशी में खिले हुए थे.
वहीं एक फोटो में आदर अपनी नई दुल्हन अलेखा को किस कर उनपर प्यार लुटाते हुए भी दिखाई दिए. दोनों की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है.
आदर ने अपनी शादी के लिए व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. उसके साथ उन्होंने गोल्डन पगड़ी भी कैरी की थी.
वहीं अलेखा ने शादी के लिए सुर्ख लाल जोड़ा पहना था. अपना ब्राइडल लुक उन्होंने हैवी ज्वेलरी, हाथों में मेंहदी, लाल चूड़ा और माथे पर टिका लगाकर पूरा किया.
आदर और अलेखा की शादी में पूरा कपूर खानदार पहुंचा था. वहीं शादी के बाद कपल भी अपने फैमिली के साथ खूब एंजॉय करता दिखा.