पति 'करण सिंह ग्रोवर' से उम्र में इतनी बड़ी हैं 'बिपाशा बसु', जान कर लगेगा झटका!
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 29 May 2025 12:32 PM (IST)
1
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर कपल गोल्स सेट करते हुए नजर आते हैं.
2
लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की उम्र में कितना फासला है.
3
आपको बता दें करण से बिपाशा उम्र में छोटी नहीं हैं. बल्कि, लगभग तीन साल बड़ी हैं.
4
बता दें बिपाशा बसु का जन्म 1979 में 7 फरवरी को हुआ था. अब एक्ट्रेस की उम्र 46 साल है.
5
वहीं करण सिंह ग्रोवर का जन्म 1982 में 23 फरवरी को हुआ था. एक्टर अभी 43 साल के हैं.
6
हालांकि, उम्र के इन फासलों का असर कपल की लव लाइफ पर नहीं पड़ता है. दोनों अपनी मैरिड लाइफ खूब एंजॉय करते हैं.
7
बिपाशा और करण अब पेरेंट्स भी बन चुके हैं. उन्होंने 12 नवंबर 2022 को बेटी देवी का स्वागत किया था.