In Pics: दुबई की बड़ी बिजनेसवुमेन हैं Sunny Deol की समधन, बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी है गहरा रिश्ता
सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्या से शादी कर ली. द्रिशा के बारे में तो आपने अभी तक बहुत कुछ पढ़ा होगा, लेकिन आज हम बात करेंगे द्रिशा की मां चीमू आचार्या की.
चीमू आचार्या फिल्ममेकर बिमल रॉय की पोती रिंकू भट्टाचार्या की बेटी हैं. वह दुबई रहती हैं.
चीमू इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘L’Atitude’को बहुत समय से चला रही हैं. इसके साथ ही उनकी एक इंटीरियर डिजाइन कंपनी डिजाइन स्टूडियो भी है.
चीमू ने दुबई के बिजनेसमैन सुमित आचार्या से शादी की है.सुमित BCD ट्रेवल एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. सुमित और चीमू का एक बेटा रोहन भी है.
इंस्टाग्राम पर चीमू का पब्लिक अकाउंट है, जिसमें वह अपने डिजाइनंस की तस्वीरें शेयर करती हैं. उनके 1 लाख फॉलोअर्स भी हैं.
द्रिशा भी अपने पापा की कंपनी में ही बतौर प्रोग्राम मैनेजर काम करती हैं. वह बचपन से ही दुबई में ही रही हैं.
द्रिशा ने दुबई के जुमैराह कॉलेज से पढ़ाई की है. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा चली गईं थीं.