Kis Kis Se Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा ने शुरू की ‘किस किस से प्यार करूं 2’ की शूटिंग, फैंस को दिखाई शूटिंग की झलक
कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. दरअसल एक्टर ने अपनी फिल्म ‘किस किस से प्यार करूं’ के सीक्वेल की शूटिंग शुरू कर दी.
कपिल ने इस शूटिंग की कई सारी तस्वीरें अब फैंस के साथ शयर की है. जिसमें वो फिल्म के सेट पर नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों में से एक में पूजा की झलक भी दिखाई गई है. तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया कि, ‘पब्लिक डिमांड पर ‘किस किस से प्यार करूं 2’..’
कपिल इन तस्वीरों में अपने कोस्टार के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने ग्रीन कलर की आउटफिट कैरी की. ये फोटोज देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं.
कपिल की फिल्म ‘किस किस से प्यार करूं’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. जो सुपरहिट रही थी. फिल्म में कपिल का काम लोगों का खासा पसंद आया था.
कपिल शर्मा एक्टिंग के साथ अपनी कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में भी बिजी है. जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
वहीं काम के अलावा कपिल सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करते हैं.