सिडनी में पति जहीर संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी सिन्हा, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल, बोलें- ‘इनका हनीमून कब खत्म होगा’
दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने एक पुराने वेकेशन से कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. कपल की ये तस्वीरें सिडनी की है.
सोनाक्षी के साथ इन तस्वीरों में उनके पति जहीर इकबाल भी नजर आ रहे हैं. जो अपनी वाइफ के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
एक फोटो में जहीर वाइफ सोनाक्षी को किस कर रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, सिडनी से संडे सेल्फी. कुछ पोस्टकार्ड तस्वीरें, जो हम पोस्ट करना भूल गए हैं.
अब इन तस्वीरों को लेकर जहां एक्ट्रेस के फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कुछ लोग कपल को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए दिखाई दिए.
एक यूजर ने सोनाक्षी-जहीर की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, “ लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और इनका हनीमून ही ख़त्म नहीं हो रहा. ओह सॉरी! अब ये हिंदू नहीं रही, अब तो ये मुस्लिम हो गई है..”वहीं एक यूजर ने लिखा है, भाईजान अब घर भी जाएं, फैमिली इंतजार रही होगी.
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल यानि 23 जून 2024 को ज़हीर इकबाल से रजिस्टर्ज मैरिज की थी. सोनाक्षी और जहीर शादी शादी से पहले एक-दूसरे को 7 साल तक डेट किया था. वहीं दोनों की शादी में फैमिली और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी आखिरी बार फिल्म 'काकुदा' में नजर आई थी. उनकी पाइपलाइन में अब 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ़ डार्कनेस' है.