Luxurious Houses: कंगना रनौत- करीना कपूर खान से लेकर आमिर खान तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स के पहाड़ों में हैं आलीशान घर
हमारी पसंदीदा बॉलीवुड हस्तियों के पास खूबसूरत पहाड़ों में उनके सपनों का घर है. यहां हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास पहाड़ों में अपने आलीशान घर हैं.
नीना गुप्ता के पास उत्तराखंड में एक घर है और यह कई लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. उनेका घर की दीवारको सजावट के साथ अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है. उसकी घर चारों ओर से हरियाली और लुभावने सीन से घिरा हुआ है.
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का फार्म हाउस खंडाला में है. यहां काफी हरियाली है. सुनील शेट्टी यहां अपने पालतू कुत्तों के साथ ज्याद वक्त बिताते हैं. वह अक्सर परिवार के साथ यहां आतै हैं. इसकी कीमत 5 करोड़ रुपए है.
कंगना रनौत ने मनाली में खुद के लिए एक मैन्सन खरीदी, जिसकी कीमत कथित तौर पर उन्हें 30 करोड़ रुपये थी. उनके घर में क्लासिक एसेथेटिक्स हैं. उनके इस घर में 7 बेडरूम और 7 बाथरूम हैं.
आमिर खान का पंचगनी में फार्महाउस है. ये सलमान खान के फार्म हाउस से भी काफी बड़ा और सुंदर है. वह अक्सर परिवार के साथ यहां वेकेशन सेलिब्रेट करने आते हैं. इसकी कीमत 7 करोड़ रुपए है.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान दोनों को ही घाटियों में वक्त बिताना पसंद है और उन्हें अक्सर स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाते देखा जाता है. कथित तौर पर 33 करोड़ रुपये की कीमत के जीस्टाड पैलेस में कपल के पास एक शानदार शैलेट है.