In Pics: देर रात बेहद जबरदस्त अंदाज में मुंबई में घूमती दिखीं Deepika Padukone, साथ नहीं थे Ranveer Singh, मस्तानी के इस लुक के शुरू हुए चर्चे
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को देर रात मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान दीपिका की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
दीपिका के इस लुक के खूब चर्चे हो रहे हैं और कोई ये जानना चाहता है कि आखिर दीपिका इतने सेंसुअल लुक में देर रात कहां गई थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तो हम आपको बता दें कि दीपिका इस दौरान रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 की पहली सेलब्रिटी गेस्ट के रूप में दिखाई देने वाली हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
दीपिका को पैपराजी ने कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट पर स्पॉट किया था. (Photo Credit: Manav Manglani)
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दीपिका ने अपने लुक को हाई हील्स के साथ पूरा किया था. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही दीपिका स्टाइलिश टॉप में अपनी टोन्ड कमर फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)