In Pics: एयरपोर्ट पर साड़ी और काले चश्मे में स्पॉट हुईं Kangana Ranaut, क्लासी लुक से नहीं हटेंगी नजरें
बी-टाउन की दबंग एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यूं तो अक्सर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन उनके लुक्स भी लाइमलाइट बटोरने में पीछे नहीं रहते हैं.
इस बात में कोई दो-राय नहीं है कि, कंगना रनौत अपने स्टाइलिश लुक्स से कई फैशनिस्टा कही जाने वाली एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. उन्हें पता है कि, साड़ी लुक में भी कैसे क्लासी दिखना है.
कंगना रनौत सिर्फ पार्टी या इवेंट में नहीं, बल्कि एयरपोर्ट पर भी स्टनिंग लुक मे दिखाई देती हैं. 23 दिसंबर 2022 को उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
इस दौरान कंगना रनौत पाउडर ब्लू कलर की सिंपल साड़ी में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को स्टाइलिश बैग से पूरा किया था.
साड़ी के साथ ब्लैक गॉगल्स ने कंगना रनौत को क्लासी लुक दिया था. उन्होंने अपने नेचुरल कर्ली हेयर को ओपन कर रखा था.
कंगना रनौत ने सिर्फ सफेद मोतियों की माला पहनी थी. मेकअप भी उन्होंने मिनिमल रखा था. सिर्फ एक बिंदी में एक्ट्रेस अट्रेक्टिव लग रही थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ अगले साल रिलीज होगी. उनकी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ भी अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा भी उनकी लिस्ट में कई बड़ी फिल्में हैं.