Drishyam 2 से पहले इन फिल्मों में भी धमाल मचा चुकी है अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी, ये है फुल लिस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का नाम इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है. अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) इनदिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है. इससे पहले भी अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं और उनकी जोड़ी हिट भी रही है.
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'विजय पथ' में अजय देवगन और तब्बू की ये कमाल की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आई थी. विजय पथ में अजय और तब्बू की जोड़ी हिट साबित हुई थी.
इसके बाद से अजय और तब्बू की ये जादूई जोड़ी साल 1995 में फिल्म 'हकीकत' में नजर आई थी. फिल्म में अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक कैमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया.
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'तक्षक' में अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर साथ काम करते दिखे.
इसके बाद साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन और तब्बू लंबे समय बाद स्क्रीन शेयर करते दिखे. इस फिल्म में अजय और तब्बू दोनों के ही दमदार अभिनय ने लोगों से खूब तारीफें बटोरीं.
इसके बाद साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'फितूर' में अजय और तब्बू साथ नजर आए. हालांकि इस फिल्म में लीड रोल में आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ थे.
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'गोलमाल अगेन' में अजय देवगन और तब्बू के कॉमेडी भरे अंदाज को भी लोगों ने खूब पसंद किया.
फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन और तब्बू की कैमिस्ट्री ने एक बार फिर से पर्दे पर कमाल कर दिखाया. हालांकि इस फिल्म में रकुल प्रीत भी लीड रोल में नजर आई थीं.