कंगना रनौत को सरकार से कितनी सैलरी मिलती है
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा है कि सरकार से जो सैलरी मिलती है उससे बहुत ज्यादा खर्च होते हैं.
कंगना ने कहा है, 'अपने कुक और ड्राइवर को सैलरी देने के बाद उसमें से 50 हजार से 60 हजार रुपये बचते हैं.'
कंगना रनौत के इस बयान के बाद से ही इसकी काफी चर्चा है. आपको यहां बताते हैं कि दरअसल एक सासंद होने के नाते कंगना रनौत की कितनी सैलरी मिलती है और सरकार से क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.
अब कंगना रनौत बतौर एक्ट्रेस ही नहीं राजनेता के तौर पर भी फेमस हैं. वो हिमाचल के मंडी से बीजेपी की सांसद बन चुकी हैं.
बतौर सांसद उन्हें सरकार से सैलरी तो मिलेगी इसके साथ ही वो कई सुख–सुविधाओं का लाभ भी उठाएंगी. मुफ्त मेडिकल फेसिलिटी के अलावा हर दिन अन्य खर्चों के लिए उन्हें 2 हजार रुपए मिलते हैं.
अगर सरकारी सैलरी की बात करें तो कंगना रनौत को लोकसभा क्षेत्र के भत्ते के रूप में हर महीने 70,000 रुपये मिलते हैं और ऑफिस खर्च के लिए 60 हजार रुपए दिए जाते हैं.
ऑफिस खर्च के 60 हजार रुपए उनकी स्टाफ की सैलरी, स्टेशनरी और अन्य चीजों के खर्च के लिए दिए जाते हैं. कुल मिलाकर कंगना रनौत को बतौर सांसद सरकार से लगभग 1 लाख रुपए हर महीने मिलते थे. हालांकि, इसी साल मार्च महीने में सांसदो की सैलरी 24% बढ़ी है. अब इन्हें एक लाख 24 हजार मिलते हैं.