ब्रेकअप करने के लिए ये हसीना बनाती थी दूसरे लड़के संग 'फिजिकल रिलेशन', फिर दिखा देती थी सबूत
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि कल्कि कोचलिन हैं, जिन्होंने देव डी से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.
कल्कि एक बार 'हाउटरफ्लाई' के शो 'इन बेड विद शेनाज' में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे.
इस दौरान कल्कि ने ब्रेकअप के रूल्स पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि ब्रेकअप के बाद आपको छह महीने तक एक्स के संग दोस्त की तरह बिल्कुल भी नहीं रहना चाहिए.
एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि अगर आपका रिलेशनशिप ज्यादा लम्बा था तो एक साल तक आपको दोस्त की तरह नहीं रहना चाहिए.
कल्कि ने कहा था कि ब्रेकअप के दो हफ्ते बाद आप नए रिलेशन में आ सकते हो और अपने एक्स को हर जगह से ब्लॉक कर देना चाहिए.
कल्कि ने कहा था कि जब वो छोटी थीं और उन्हें ब्रेकअप करना होता था तो मैं किसी दूसरे लड़के के साथ सो जाती थी और करेंट बॉयफ्रेंड को बता देती थी.
कल्कि ने कहा था कि उनका करेंट बॉयफ्रेंड ये बात जानकर उनसे ब्रेकअप कर लिया करता था.