Ghatak Film Fact: सनी देओल नहीं साउथ का ये सुपरस्टार होता ‘घातक’ का ‘काशी’, जानिए फिर फिल्म में कैसे हुई एक्टर की एंट्री
सनी देओल की फिल्म ‘घातक’ साल 1996 में रिलीज हुई थी. जिसमें सनी की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में बाप-बेटी की ऐसी कहानी दिखाई गई कि हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए सनी से पहले कमल हासन को अप्रोच किया गया था.
दअरसल राज कुमार संतोषी ने इस फिल्म की कहानी कमल हसन को ध्यान में रखकर ही लिखी थी. वहीं जब एक्टर को फिल्म के ऑफर किया गया. तो उन्हें भी इसकी कहानी काफी पसंद आई और उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी.
जिसके बाद एक्टर के साथ फिल्म को लेकर एक ऐड भी शूट की गई जिसमें कमल हासन की फोटो के साथ लिखा गया था कि वेलकम बैक टू हिंदी स्क्रीन. क्योंकि एक्टर इस फिल्म के जरिए काफी सालों बाद बॉलीवुड में काम करने वाले थे.
लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि कम हासन ने ये फिल्म करने से मना कर दिया और राजकुमार संतोषी ने सनी देओल को फिल्म ऑफर की. हालांकि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर पहले से ही चाहते थे कि इसमें सनी देओल ही लीड रोल करें.
वहीं सनी ने फिल्म के लिए हां कर दी और आज ये फिल्म हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में शामिल हो गई. इस बात का खुलासा खुद सनी देओल ने लल्लन टॉप को दिए एक इंटरव्यू में किया था.