Salman से लेकर ऐश्वर्या तक, जब बॉलीवुड के कई सितारों ने टीवी एड से शुरू किया था करियर, आज हैं सुपरस्टार्स
बहुत कम लोग जानते है कि सलमान खान ने हिंदी फिल्मों में आने से पहले टीवी पर काम किया था. उनका पहली टीवी कमर्शियल लिम्का सॉफ्ट ड्रिंक का था. इसके बाद सलमान ने बॉलीवुड में खूब शोहरत और पैसा कमाया.
शाहिद कपूर ने कड़ी मेहनत के बाद बॉलीवुड में आज अपनी खास जगह बना ली है. हालांकि एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी.उन्होंने अपनी बचपन में आयशा टाकिया के साथ एक टीवी एड किया था.
पूर्व मिस यूनिवर्स ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने स्क्रीन करियर की शुरुआत कैमलिन पेंसिल के कमर्शियल से की थी. हालांकि आमिर खान और महिमा चौधरी स्टारर एक पेप्सी विज्ञापन ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई! बाद में उन्होंने वर्ष 1997 में एमरत्नम की फिल्म 'इरुवर' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत स्किनकेयर कंपनी सेबोलिन के एड कमर्शियल से की थी.आज वे भारत में कई ब्रांड्स का चेहरा हैं, साथ ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने साल 2008 में शाहरुख खान के साथ रोमांटिक फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
वरुण धवन पहली बार पॉपुलर ब्रांड बॉर्नविटा के एड कमर्शियल में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में दिखाई दिए थे. बाद में उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से साल 2012 में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. वे ना केवल इंडिया में बल्कि ग्लोबली बड़ी फैन फॉलोइंग एंजॉय करती हैं. वह बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों में से एक बनकर उभरी हैं. हालांकि उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत कोलगेट के एक एड से की थी! एक्ट्रेस ने साल 2007 में शाहरुख खान के साथ रोमांटिक फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
फिल्म ‘विकी डोनर’ से पहले यामी गौतम ने कई टीवी एड में काम किया है. वे फिलहाल एक फेयरनेस क्रीम और मोबाइल के एड में नजर आती हैं.
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी कमर्शियल से की थी. उन्होंने पर्क और लिरिल साबुन का एड किया था. इसके बाद उन्हें पहचान मिली थी.