50 की उम्र में येलो फ्लोरल साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं काजोल, फैंस बोले- 'उम्र के साथ और खूूबसूरत हो गई हैं'
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 10 Jun 2025 01:16 PM (IST)
1
काजोल की फिल्म मां रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
2
काजोल अब फिल्म के प्रमोशन में लग रही हैं. वो प्रमोशन के दौरान येलो साड़ी में पहुंची.
3
येलो साड़ी में काजोल बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को बहुत ही सिंपल रखा है.
4
काजोल ने अपने लुक को बन और सिंपल ईयररिंग से कंप्लीट किया है. उन्होंने बहुत ही लाइट मेकअप किया हुआ है जिसकी वजह से वो बहुत प्यारी लग रही हैं.
5
काजोल का ये लुक देखकर उनके फैंस दीवाने हो गए हैं. वो फोटोज पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
6
एक फैन ने लिखा- ये तो उम्र के साथ और खूबसूरत होती जा रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- बेहद खूबसूरत.
7
काजोल की फिल्म मां की बात करें तो इसमें रोनित रॉय भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये एक माइथोलॉजिकल-हॉरर फिल्म है.