गौरी खान ने स्टाफ के लिए लिया महंगा अपार्टमेंट, किराया जान लगेगा झटका
फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान अपने स्टाफ्स को स्पेशल ट्रीटमेंट दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने स्टाफ्स के लिए एक आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिया.
गौरी ने मुंबई के खार में एक लग्जुरियस अपार्टमेंट किराए पर लिया और रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपार्टमेंट का महीने का किराया 1.35 लाख रुपए है.
शाहरुख खान के घर मन्नत में हो रहे मरम्मत की वजह से स्टाफ को भी घर बदलना पड़ा है. इस वजह से उन्हें ये लग्जुरियस फ्लैट मिला है.
गौरी ने पंकज सोसाइटी के फोर्थ फ्लोर के फ्लैट को किराए पर लिया है. ये आलीशान अपार्टमेंट 725 वर्ग फीट में फैला है. ये फ्लैट खास उनके स्टाफ के लिए है.
गौरी खान ने बतौर रेंट एग्रीमेंट ये अपार्टमेंट संजय किशोर रमानी से 1.35 लाख रुपए महीना किराए पर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने 4.05 लाख रुपए सिक्योरिटी जमा की है.
मन्नत में हो रहे कंस्ट्रक्शन की वजह से शाहरुख अपने परिवार के साथ पाली हिल के दो डुप्लेक्स में 3 साल के लिए शिफ्ट हुए हैं.
इस लग्जुरियस डुप्लेक्स के लिए उन्हें हर महीने 11.54 लाख रुपए किराया हर महीने देना होगा. तो वहीं दूसरे के लिए 12.61 रुपए.