Kajol Thriller Films: 'मां 'से पहले देख डालें काजोल की ये थ्रिलर फिल्में, जिन्हें देखकर रूंह कांप उठेगी
काजोल ने अपनी फिल्म 'मां' के प्रमोशन की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कोलकाता में मां काली के दर्शन कर आशीवार्द लिया है. यहीं से अब एक्ट्रेस ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है.
काजोल कई फिल्मों में फीमेल लीड एक्टर के रोल में नजर आ चुकी हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' में भी वो इसी किरदार में नजर आ रही हैं. उनके इस रोल को बेहद शानदार और दमदार बताया जा रहा है.
27 जून 2025 को काजोल की अपकमिंग फिल्म 'मां' सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल तेलुगु और बंगाली में भी देखने को मिलेगी. फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद काजोल का किरदार बेहद दमदार दिख रहा है.
काजोल 2020 के थ्रिलर, ड्रामा 'देवी' में बेहद शानदार रोल में नजर आई थीं. ये एक शॉर्ट फिल्म है जिसमें कई बड़ी एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं. ये फिल्म सोशल इश्यूज पर बनी हुई है. काजोल फिल्म में ज्योति के रोल में दिख रही हैं जो अपने हस्बैंड के झगड़ों से बचकर आयी है.
वहीं साल 2024 में एक्ट्रेस फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आई थीं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. 'दो पत्ती' को शशांक चतुर्वेदी ने डायरेक्ट किया है. इस सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म में काजोल पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं.
काजोल साल 1998 में फिल्म 'दुश्मन' में दिखी थीं. ये एक शानदार थ्रिलर फिल्म है. जिसमें बदले की कहानी को दिखाया गया है.फिल्म में संजय दत्त भी नजर आ चुके हैं. इस फिल्म को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएगें.
'दुश्मन' फिल्म क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड है जिसमें काजोल दो जुड़वां बहनो के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में एक बहन का मर्डर कर दिया जाता है जिसका बदला दूसरी बहन लेती है जिसमें वो एक सोल्जर की मदद लेती है.