हरभजन सिंह संग नाम जुड़ते ही गीता बसरा के हाथ से निकल गई थीं कई फिल्में, सालों बाद छलका दर्द
एक्ट्रेस गीता बसरा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर जाने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि बॉलीवुड से दूरी बनाने के पीछे की असल वजह बताई.
उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें सपोर्ट नहीं मिला. गीता ने बताया कि पति हरभजन सिंह से मिलने के बाद इंडस्ट्री की उनको लेकर सोच बदल गईं, जिसके चलते कई फिल्में उनके हाथ से निकल गईं. फिल्म मेकर्स ये सोचने लगे कि अब वो शादी करने जा रही हैं और उन्हें कई प्रोजेक्ट से दूर करना शुरू कर दिया था.
गीता से पूछा गया कि जब उनका करियर आगे की ओर बढ़ रहा था, तब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूर जाने का फैसला क्यों लिया. इस पर गीता ने बताया कि जब वो हरभजन से मिलीं, तब उन्होंने अपना करियर शुरू ही किया था. बसरा ने कहा- 'जब मैं भज्जी से मिली, तब मैंने अपना करियर शुरू ही किया था, मैं इंडस्ट्री में नई थी. उस समय लोगों की मानसिकता अलग थी. आप किसी इंसान के साथ पब्लिकली दिख जाएं तो अफवाहें फैलने लगती थीं.
वे कहती हैं- ये सोच सिर्फ दर्शकों तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि निर्माताओं, निर्देशकों और अभिनेताओं की भी ऐसी सोच थी. मेरी भज्जी से मुलाकात हुई और इसके बाद मेरे हाथ से चार फिल्में केवल इसलिए निकल गईं क्योंकि लोगों को लगा कि मैं शादी करने जा रही हूं.'
उन्होंने आगे कहा- 'इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, जिस वजह से मैं लोगों को समझा भी नहीं सकती थी.'
गीता ने बताया- 'शुक्र है कि समय बदल चुका है, आज कोई भी परवाह नहीं करता कि आप शादीशुदा हैं या आपके बच्चे हैं. जो मायने रखता है वह है स्क्रीन पर आपका काम है.'
जब गीता के पति और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से पूछा गया कि उन्होंने कभी गीता बसरा को शादी के बाद फिल्मों में वापसी के लिए प्रोत्साहित किया? तो क्रिकेटर ने बताया कि ये फैसला पूरी तरह से उनका था. उन्होंने कभी भी उन पर कोई बंदिश नहीं लगाई और लाइमलाइट से दूर रहने के उनके फैसले का सम्मान किया.
हरभजन ने कहा- जब भी उसे जिंदगी में कोई ऑप्शन चुनना पड़ा, मैंने हमेशा उसका साथ दिया और उसका सपोर्ट किया, लेकिन सब कुछ भगवान के प्लान के मुताबिक होता है. हम कब कहां और कितना कर सकते हैं, ये सब भगवान पर निर्भर करता है. मेरा काम उसे सपोर्ट करना है.'