In Pics: शीतल ठाकुर के साथ मुंबई के इस लग्जीरियस घर में रहते हैं विक्रांत, देखिए कपल के स्वीट होम की Inside तस्वीरें
ABP Live | 04 Apr 2023 01:19 PM (IST)
1
विक्रांत अपनी खूबसूरत वाइफ शीतल ठाकुर के साथ मुंबई के एक पॉश एरिया में रहते हैं.
2
विक्रांत का ये अपार्टमेंट काफी लग्जीरियस है. जिसे उन्होंने शादी से कुछ वक्त पहले ही खरीदा था.
3
एक्टर ने गृह प्रवेश की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी. जिसमें वो अपनी मां और पत्नी के साथ पूजा कर रहे थे.
4
विक्रांत और शीतल ने अपने घर की दीवारों पर व्हाइट कलर कराया और इसमें आपको व्हाइट मार्बल फ्लोरिंग देखने को मिलेगी.
5
ये घर की बालकनी है जो काफी ज्यादा स्पेसफुल है. यहां से मुंबई का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
6
ये घर में शीतल का फेवरेट कोना है. जहां पर उन्होंने टेबल पर अपनी शादी की एक तस्वीर भी रखी हुई है.