Kajol से पहले ढलती उम्र में कई स्टार्स ने ऑनस्क्रीन लिप लॉक कर मचाया बवाल, लिस्ट में बॉलीवुड के शहंशाह का भी नाम है शामिल
बॉलीवुड में आज के समय में लिपकिस करने का ट्रेंड आम हो गया है.
किसी भी फिल्म को ऑफर करने से पहले डायरेक्टर की एक्टर्स से यही डिमांड होती है. जिसे अगर एक्टर पूरा नहीं कर सकता तो उसे फिल्म तक छोड़नी पड़ सकती है. ऐसे में कई एक्टर्स अपनी सालों पुरानी पॉलिसी तोड़कर नए जमाने के हिसाब से ढलने की कोशिश कर रहे हैं. जिस लिस्ट में काजोल का नाम भी शामिल हो गया है.
काजोल हाल ही में उनकी अपकमिंग वेब सीरीज 'द ट्रायल' में किसिंग सीन करने को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल 48 साल की उम्र में काजोल ने पहली बार 31 सालों से चली आ रही नो-किसिंग पॉलिसी तोड़ी है.
हालांकि इससे पहले काजोल के हबी अजय देवगन भी अपनी नो किसिंग पॉलिसी तोड़ चुके हैं. 54 साल के अजय देवगन ने फिल्म 'शिवाय' में इस पॉलिसी को तोड़ एरिका कार के साथ किसिंग सीन दिया था.
55 साल के सलमान खान ने पहली बार बड़े पर्दे पर अपनी नो किसिंग पॉलिसी फिल्म 'राधे' के लिए तोड़ी थी. जिसमें वो दिशा पाटनी को किस करते नजर आए थे. हालांकि ये एक ट्रिकी किस था जिसमें दिशा ने अपने लिप्स पर टैप चिपकाई हुई थी.
विनोद खन्ना का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. विनोद खन्ना ने फिल्म 'दयावान' में बुढ़ापे की दहलीज पर कई बोल्ड सीन दिए थे. जिसमें माधुरी और विनोद खन्ना के किसिंग सीन ने खूब चर्चाएं बटोरी थीं.
80 साल के अमिताभ बच्चन ने भी बुढ़ापे में अपनी नो-किसिंग पॉलिसी पर ब्रेक लगाया था और फिल्म 'निशब्द' में एक्ट्रेस जिया खान के साथ बोल्ड किसिंग सीन दिया था. जिसे लेकर उन्हें खासा ट्रोल भी किया गया.
72 साल के नसीरुद्दीन शाह भी बुढ़ापे में ऑन स्क्रीन किस कर खूब चर्चाएं बटोर चुके हैं. दरअसल कई फिल्मों में बोल्ड सीन कर चुके नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म 'राजनीति' में एक बेहद बोल्ड किसिंग सीन देकर चर्चाएं बटोरी थीं.