दर्जी, ड्राइवर बनकर किया गुजारा, कभी 150 रुपये सैलरी पाने वाला आज एक घंटे में कमाता है 20 लाख
हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कैलाश खेर हैं. कैलाश अपनी सूफी आवाज की वजह से जाने जाते हैं. उनका गाना एक बार सुन लो तो वो जुबान पर चढ़ जाता है.
कैलाश खेर अभी एक घंटे में ही लाखों कमा लेते हैं मगर एक समय ऐसा था जब उन्होंने दर-दर की ठोकरें खाईं. उनके पास रहने तक का ठिकाना नहीं था. ऐसे में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं रहा है.
कैलाश खेर ने 12 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. वो दिल्ली में रहे और उस दौरान कई नौकरियां कीं. उनके पास रहने और खाने का भी ठिकाना नहीं था. वो कभी दर्जी बने तो कभी ट्रक ड्राइवर भी बनें.
उसके बाद उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया. जिससे 150 रुपये महीना उन्हें मिला करता था. उन्होंने एक प्रिटिंग प्रेस में भी काम किया था. एक साल काम करने के बाद उन्हें पैसे ही नहीं मिले थे.
कैलाश खेर ने 20 साल की उम्र में हैंडीक्राफ्ट बिजनेस शुरू किया था लेकिन वो चल नहीं पाया और बंद हो गया. उसके बाद वो ऋषिकेश चले गए थे. जहां परेशान होकर उन्होंने गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की मगर एक सीनियर ने बचा लिया था. उन्होंने सिर पर एक टपली मारी और उसके बाद कैलाश ने ठान लिया की उन्हें जिंदगी में कुछ करना है.
उसके बाद कैलाश खेर ने ऋषिकेश में घाट पर गाना शुरू कर दिया था. वहां पर गाना गाकर वो मशहूर हो गए थे और उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया. मुंबई पहुंचकर भी कैलाश खेर को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था.
कैलाश खेर का अल्लाह के बंदे जब फेमस हुआ तो उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी किस्मत ही बदल गई. आज वो एक घंटे लाइव परफॉर्मेंस के लिए 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं.