अक्षय खन्ना की वजह से नंबर 1 बन गया बहरीन के रैपर का गाना, जानें क्या खास रिकॉर्ड बना डाला
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही इसे लेकर ऑडियंस का क्रेज देखा गया था और अब रिलीज के बाद इसी फिल्म के चर्चे हो रहे हैं.
आदित्य धर की इस स्पाई एक्शन फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना को भी देखा गया है. इन सभी के अलावा जो सबसे ज्यादा चर्चे में हैं वो अक्षय खन्ना है. रहमान डकैत के किरदार में उन्होंने थिएटर्स में अपना जलवा बिखेरा है.
'धुरंधर' में अभिनेता का एंट्री सॉन्ग FA9LA भी देखा गया. इसके बाद से ही इस गाने को दुनियाभर के ऑडियंस का बहुत प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर तो जैसे FA9LA ही छा गया है और सभी इसपर झूमते नजर आ रहे हैं.
FA9LA में अक्षय खन्ना का भी स्वैग देखा गया इसमें उनकी एंट्री देखी गई जिसे ऑडियंस का बहुत प्यार मिल रहा है. रहमान डकैत के किरदार में एक्टर एक इवेंट में पहुंचते हैं और तभी ये गाना शुरू होता है. इस एंट्री और उनके स्टाइलिश डांस मूव्स की दुनिया दीवानी हो गई है.
इसके साथ ही FA9LA भारत में सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना बन गया है. स्पॉटीफाई के वायरल 50 ग्लोबल चार्ट की लिस्ट में इस एंट्री सॉन्ग ने नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई. इतना ही नहीं FA9LA ने स्पॉटीफाई इंडिया के टॉप 50 लिस्ट में भी नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई और इस बार की जानकारी खुद बहरीन रैपर फ्लिपराची ने दी.
सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये स्टोरी शेयर करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि, 'भारत को बहुत-बहुत शुक्रिया, अपने FA9LA को नंबर 1 बनाया. आप सबको प्यार. '
FA9LA में अक्षय खन्ना का स्वैग देखा गया. इसमें एक्टर ऑल ब्लैक आउटफिट में आंखों पर सनग्लास लगाए फूल स्टाइल अवतार में नजर आएं. अक्षय खन्ना का ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और नेटीजंस उनके दीवाने बन गए.