In Pics: जॉन अब्राहम से लेकर रेखा तक, जब बच्चों के ना होने पर खुलकर बोले ये सितारे, जानिए क्या कहा
जॉन अब्राहम – बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम ने साल 2014 में प्रिया रुंचाल से शादी की थी. लेकिन अभी कपल ने किसी बच्चे का स्वागत नहीं किया है. वहीं बच्चों को लेकर बार करते हुए एक बार डॉन ने कहा था कि, ‘बच्चे तभी करें, जब आप माता-पिता का हाथ थामने के लिए तैयार हो, नहीं तो ना करें.’
शबाना आजमी – बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने भी एकबार बच्चों को लेकर खुलकर बात की थी. दरअसल एक मेडिकल कंडीशन की वजह से वो मां नहीं बन सकीं. इसे लेकर शबाना कहती हैं किमैंने इसे स्वीकार कर लिया है. मेरा मानना है कि जिंदगी में आप सबकुछ ही हासिल नहीं कर सकते
ओप्रा विन्फ्रे - ओप्रा विन्फ्रे ने भी एक बार बच्चे पैदा ना करने को लेकर साफ-साफ कहा था कि,मुझे ऐसा नहीं करना था, अगर मैं बच्चे पैदा करती तो वो मुझे नफरत करते क्योंकि उनकी जिंदगी मेरे काम की वजह से प्रभावित होती
image रेखा - बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार रेखा ने भी बच्चों को लेकर एक बार काफी बोल्ड बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘मैं सिर्फ किसी के लिए प्रोवाइडर नहीं बन सकती. मैं पत्नी और मां बनकर नहीं रह जाना चाहती. ‘
हेलेन मिरन - वहीं हेलेन मिरन का बच्चों को लेकर कहना है कि, ‘मैंने इसके लिए काफी लंबे वक्त तक इंतजार भी किया. लेकिन ये कभी हो ही नहीं सका.’
कियानू रीव्ज – हॉलीवुड एक्टर कियानू रीव्ज से फ्यूचर में बच्चे पैदा करने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं काफी...मतलब काफी लेट हूं...अब ऐसा नहीं करना.’
सारा पॉलसन - वहीं अमेरिकन हॉरर स्टोरी स्टार सारा पॉलसन भी बच्चों को लेकर बात कर चुकी हैं. उनका कहना है कि, ‘उनका इंपल्सिव बिहेवियर उनके मां बनने में रोड़ा बना. उनका कहना है कि अगर वो बच्चे पैदा करतीं तो बाद में इसका पछतावा करना पड़ता.’
जेराड लेटो - वहीं ऑस्कर विनर एक्टर जेराड लेटो भी इस बारे में काफी साफ राय रखते हैं. उनका कहना है कि, ‘ये बेहद जरूरी है कि अगर आप बच्चे पैदा करें तो जरूरी है कि उनके लिए मौजूद रहें. लेकिन मेरे पास अभी करने के लिए काफी काम है.’