आलीशान पेंटहाउस के मालिक हैं जॉन अब्राहम, घर का कोना-कोना है खास
जॉन अब्राहम ने 2003 में जिस्म फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
लगभग दो दशकों से बॉलीवुड में काम करने वाला ये सुपरस्टार आज किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड के हैंडसम हंक्स में जॉन का नाम भी शामिल है.
बात करें उनकी नेटवर्थ की तो उन्होंने अपनी कमाई का दायरा सिर्फ फिल्मों तक ही नहीं रखा है. 'द डिप्लोमैट' के जरिए ओटीटी पर धूम मचाने वाले एक्टर बिजनेस वर्ल्ड में भी कदम रख चुके हैं.
उन्होंने अपनी मेहनत से 251 करोड़ रुपए का एम्पायर खड़ा किया है. इसके साथ ही वो अपनी प्रॉपर्टी और बिजनेस का विस्तार लगातार अलग-अलग शहरों में कर रहे हैं. प्रॉपर्टी और बिजनेस की लंबी लिस्ट है जिसमें गौरी खान भी इन्वेस्ट करती हैं.
जॉन अब्राहम की प्रॉपर्टी की बात करें तो समुंदर के ठीक सामने उनका एक पेंटहाउस है. ये डुप्लेक्स विला इन द स्काई की 7वीं और 8वीं मंजिल पर है.
अभिनेता ने बताया था कि उनके घर को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चरल डिजाइन की तरफ बेस्ट घर चुना गया था. घर के फर्श से लेकर छत तक सभी चीजें खास हैं. घर को खिड़कियों से एक्टर खूबसूरत नजारों का आनंद उठाते हैं.
घर का इंटीरियर और डेकोरेशन किसी रिजॉर्ट से कम नहीं लगता. अभिनेता ने बताया कि उन्हें स्पीकर्स बहुत पसंद है इस वजह से उन्होंने अपने पूरे घर में 52 स्पीकर्स लगा कर रखे हैं.
इसके साथ ही फिटनेस फ्रीक जॉन अब्राहम ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर बड़ा सा जिम बना रखा है जहां वो वर्कआउट करते नजर आते हैं. इस पेंटहाउस में रहने की खास बात ये है कि एक्टर को एहसास होता है कि वो नेचर के काफी करीब हैं.