Box Office Collection: 'जिगरा से वेट्टैयन तक', पहले हफ्ते फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल?
11 अक्टूबर को आलिया भट्ट की 'जिगरा', राजकुमार राव की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और रजनीकांत की 'वेट्टैयान' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. जिनका बॉक्स ऑफिस पर हाल चलिए आपको बताते हैं.
11 अक्टूबर को फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज हुई जिसका निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. ये ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार नजर आए.
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का बजट 30 करोड़ के आस-पास है. वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म ने अभी तक 16.6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
11 अक्टूबर को फिल्म 'जिगरा' रिलीज हुई जिसका निर्देशन वासन बाला ने किया है. फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं जो मार-धाड़ करती नजर आईं.
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'जिगरा' का बजट 90 करोड़ रुपए है जबकि इसका अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.6 करोड़ के आस-पास बताया गया है, फिलहाल फाइनल कलेक्शन आना बाकी है.
10 अक्टूबर को फिल्म 'वेट्टैयन' रिलीज हुई जिसका निर्देशन टीजे ग्नानवेल ने किया है. रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में कमाल का काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 300 करोड़ के आस-पास है.
फिल्म ने महज 3 दिनों में 104.75 करोड़ का बिजनेस किया है. इस फिल्म में रजनीकांत के काम को खूब पसंद किया जा रहा है.