Jigra के प्रमोशन में लाल शरारा सूट में दिखा Alia Bhatt का देसी लुक, सूट-बूट में नजर आए Vedang Raina
सखी चौधरी | 06 Oct 2024 08:21 PM (IST)
1
आलिया भट्ट को संडे के दिन पैपराजी ने बिग बॉस मराठी के सेट पर स्पॉट किया. जहां वो अपनी टीम के साथ पहुंची थी.
2
आलिया इस दौरान रेड कलर के शरारा सूट में नजर आई. उनका ये देसी लुक अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
3
आलिया ने अपना ये खूबसूरत लुक खुले बालों, सेटल मेकअप और प्यारी सी स्माइल के साथ पूरा किया है.
4
वहीं वेदांग रैना इस दौरान सूट-बूट में नजर आए. उन्होंने ग्रे शेड का सूट पहना था. जिसने एक्टर ने व्हाइट टीशर्ट संग पेयर किया.
5
बिग बॉस मराठी के सेट पर जाने से पहले आलिया ने वेदांग रैना संग पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए.
6
फिल्म ‘जिगरा’ में ये आलिया और वेदांग भाई-बहन के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों ने खूब पसंद किया है.
7
बता दें कि आलिया की ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.