'मॉम स्ट्रिक्ट नहीं हैं' सोशल मीडिया पर Jaya Bachchan को 'कठोर' कहते हैं लोग! अभिषेक बच्चन ने ऐसे ली अपनी मां की साइड
जया बच्चन को लेकर सोशल मीडिया पर एक धारणा है कि वे काफी स्ट्रिक्ट हैं. कई बार वे पैप्स को भी ऑन कैमरा डांटती नजर आती रही हैं.
वहीं कई बार किसी सवाल के जवाब में जया बच्चन ने अपना गुस्सा भी दिखाया है.
ऐसे में बेटे अभिषेक बच्चन का कहना है कि उनकी मां स्ट्रिक्ट बिल्कुल भी नहीं हैं..
एक्टर अभिषेक बच्चन का कहना है कि लोगों की सोच के विपरीत उनकी मॉम एक्सपीरियंस्ड और स्वीट हैं, जूम टीवी के मुताबिक, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने वो वीडियोज नहीं देखे जिसमें वे फोटोग्राफर्स पर भड़क रही हों.
ऐसे में अभिषेक ने बताया कि उनकी मां ने उनकी परवरिश बहुत शानदार तरीके से की है. इसी के साथ ही उन्होंने अपने और अपनी बेटी अराध्या के रिलेशनशिप पर भी बात रखी.
उन्होंने कहा- जैसा कि पब्लिक में एक छवि बन गई है, उसके विपरीत मेरी मॉम बिल्कुल भी स्ट्रि्क्ट नहीं हैं.
अभिषेक ने कहा कि माता पिता के साथ रिलेशन अलग किस्म का होता है, हम फादर की तरफ देखें तो उनके जैसा बनना चाहते हैं, वे हमारे रियल लाइफ हीरो होते हैं, लेकिन मां ये शब्द ही बहुत प्योर है. प्यार से भरा हुआ है.
अभिषेक ने बताया कि जब मैं बच्चा था तो हार्डली पापा उनके आसपास रहते थे, क्योंकि वे काम करते थे. ऐसा भी होता था जब वे देर रात घर लौटते थे तो हम दोनों बच्चे सो रहे होते थे, और जब हम सुबह उठते थे तो पापा तब तक काम पर जा चुके होते थे. वे इतनी मेहनत करते थे. मेरी मां ही उस वक्त थीं जिन्होंने कभी हमें असहाय महसूस नहीं होने दिया. हमेशा हर परिस्थिति में हमारे साथ रहीं. हम हर बात उन्हें बताते शेयर करते थे.
अभिषेक ने कहा- आज मैं भी एक फादर हूं. मैं देखता हूं कि मेरी बेटी मुझसे कैसे और अपनी मॉम से कैसे बात करती है. वो मेरी बडी-मेरी दोस्त है.
लेकिन कुछ भी गलत होता है तो वह सबसे पहले अपनी मां को बताने के लिए ढूंढती है. क्योंकि हमारे जहन में सबसे पहले मां ही आती है.