इस बात के लिए आज भी जया बच्चन से डांट खाते हैं Amitabh Bachchan, एक्टर ने ख़ुद किया था खुलासा
टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को बिग बी जब भी होस्ट करते हैं तो वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से फैंस के साथ शेयर करते हैं.
वहीं शो के 11वें सीजन में एक्टर ने फैंस के पूछे जाने पर अपने और जया बच्चन के बीच का एक मजाकिया किस्सा शेयर किया था. जिसमें बिग बी ने बताया था कि वो तो जया से काफी डांट खाते हैं.
दरअसल, शो में आए एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से उनकी शादी को कितने साल हो गए ये सवाल किया था. जिसपर उन्होंने कहा था कि, ‘मैं तारीख भूल जाता हूं जिसकी वजह से मुझे जया से काफी डांट पड़ती है.’
उनकी इस बात पर ऑडियंस हंसने लगती है. तब अमिताभ कहते हैं कि, ‘ये हंसने वाली बात नहीं है, हर इंसान को अपनी शादी की तारीख जरूर याद रखनी चाहिए..’
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून, 1973 में शादी की थी. दोनों की शादी परिवार की मौजूदगी में हुई थी.
इन दिनों जया बच्चन एक्टिंग से दूर राजनीति में अपनी किस्मत चमका रही हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन आज भी पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘उंचाई’ में देखा गया था.