माही विज या जय भानुशाली, जानें कौन हैं ज्यादा अमीर
टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं.दोनों की केमिस्ट्री, फैमिली बॉन्ड और सोशल मीडिया पर मौजूदगी को फैंस खूब पसंद करते थे.
लेकिन हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स ने उनके चाहने वालों को बड़ा झटका दे दिया है. जय और माही का तलाक कंफर्म हो चुका है. लंबे समय से चल रही अटकलों पर 4 जनवरी 2026 को विराम लग गया जब जय भानुशाली और माही विज ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने तलाक की पुष्टि की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय भानुशाली और माही विज के बीच पिछले कुछ समय से ट्रस्ट और पर्सनल इश्यूज चल रहे थे. इन्हीं कारणों की वजह से दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया.
आपको बता दें कि जय भानुशाली और माही विज टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं.दोनों ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है और आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय भानुशाली की कुल नेट वर्थ करीब 15 करोड़ रुपये है जो उन्होंने टीवी शोज, फिल्मों और होस्टिंग के जरिए कमाई है.
वहीं अगर माही विज की बात करें तो उनके पास करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई जाती है. माही ने ये दौलत टीवी शोज, सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन और मॉडलिंग के जरिए हासिल की है.
जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी. लंबे समय तक फैमिली प्लानिंग की कोशिशों के बाद दोनों ने साल 2019 में बेटी तारा का स्वागत किया था. इसके अलावा उनके दो फोस्टर बच्चे भी हैं.
इस खबर के सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर हैरानी और दुख जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि अगस्त 2025 में ही कपल का तलाक फाइनल हो चुका था. हालांकि दोनों ने इस खबर को निजी रखा था. इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि बेटी की कस्टडी को लेकर भी दोनों के बीच सहमति बन चुकी है ताकि बच्चे की परवरिश पर किसी तरह का असर न पड़े.