शबाना आजमी की दिवाली पार्टी में सजी सितारों की महफिल, दिया मिर्जा से लेकर कोंकणा सेन शर्मा तक पहुंचीं
31 अक्टूबर को देशभर में दिवाली मनाई जा रही है. लेकिन एक दिन पहले शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने दिवाली की शानदार पार्टी रखी जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए.
शबाना आजमी की दिवाली पार्टी में आशुतोष गोवारिकर अपनी वाइफ सुनीता गोवारिकर के साथ पहुंचे.
शबाना आजमी की दिवाली पार्टी में कुछ और खूसबसूरत हसीनाएं नजर आईं. इस दिवाली पार्टी की रौनक ही कुछ खास रही.
शबाना आजमी की दिवाली पार्टी में दिया मिर्जा भी पहुंची. इस पार्टी में दिया ने डार्क पर्पल और गोल्डन कलर का लहंगा पहना जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आईं.
दिवाली पार्टी में म्यूजिशियन शंकर महादेवन भी पहुंचे. इनके साथ वाइफ संगीता महादेवन भी नजर आईं.
जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर भी इस दिवाली पार्टी में पहुंचीं. जोया जावेद की पहली वाइफ की बेटी हैं.
कोंकणा सेन शर्मा भी शबाना आजमी की दिवाली पार्टी में पहुंची. शबाना आजमी की फैमिली से कोंकणा की अच्छी बॉन्डिंग है.
शबाना आजमी की दिवाली पार्टी में शालिनी पांडे भी पहुंचीं. शालिनी ने सिल्वर रंग की साड़ी पहनी जिसमें वो हसीन लग रही थीं.