Janmashtami 2024: शिल्पा शेट्टी से लेकर हेमा मालिनी तक, बांसुरीवाले कान्हा के परम भक्त हैं ये स्टार्स
हेमा मालिनी – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानि हेमा मालिनी का है. जो श्री कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं. अक्सर वो वृंदावन भी जाती रहती हैं.
ईशा देओल – हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल भी अपनी मां की तरह कान्हा की भक्त हैं.
काजल अग्रवाल – बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी श्री कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं.
शिल्पा शेट्टी - बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस भी अक्सर कान्हा की भक्ति करती नजर आती हैं.
सुमेध मुद्गलकर – टीवी के पॉपुलर एक्टर सुमेध मुद्गलकर भी श्री कृष्ण के भक्त हैं. उन्हें टीवी शो में कान्हा का रोल भी निभाया है.
मल्लिका सिंह – टीवी एक्ट्रेस मल्लिका सिंह भी इस लिस्ट में है. जो एक टीवी शो में राधा का किरदार निभाती नजर आई थी. रियल लाइफ में भी एक्ट्रेस कान्हा की भक्त हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी – टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी इस लिस्ट में है. जो कान्हा जी को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं.
अनघा भोसले - एक्ट्रेस अनघा भोसले श्री कृष्ण की भक्ति में इस कदर लीन हो गई हैं कि उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है.