Amsterdam में वरुण धवन और न्यासा देवगन के साथ ऐसे चिल कर रही हैं Janhvi kapoor, देखें तस्वीरें
जाह्नवी कपूर इन दिनों Amsterdam में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. कुछ दिन पहले जाह्नवी ने Amsterdam से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो दोस्तों के साथ चिल करती दिख रही थीं.
अब जाह्नवी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन और अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करती दिख रही हैं.
जाह्नवी कपूर के इस वेकेशन में न्यासा के अलावा वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल भी मौजूद हैं. उस ग्रुप फोटो में आप देख सकते हैं कि सभी लोग कितने रिलैक्स मूड में हैं.
Amsterdam के शॉपिंग मार्केट से शॉपिंग करती जाह्वनी कपूर और न्यासा देवगन की ये तस्वीर वायरल हो रही है.
बौनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर और न्यासा देवगन काफी अच्छे दोस्ते हैं दोनों को अक्सर पार्टी करते दिखा गया है.
बात करें न्यासा देवगन की तो अजय देवगन की बेटी ने अभी तक फिल्मों की तरफ रुख नहीं किया, हालांकि फिर भी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली स्टार किड में से एक हैं.
बात करें जाह्नवी की तो एक्ट्रेस जल्द ही गुड लक जैरी में नज़र आने वाली हैं. फिल्म 29 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.